Home ब्रेकिंग न्यूज़ यहां आया एवलांच, कोई नुकसान नही

यहां आया एवलांच, कोई नुकसान नही

22
0

चमोली जोशीमठ ब्लाक के भारत चीन सीमा स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में हिम्स्खंलन का वीडियो आया सामने,आज सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर टूटकर समाया कुंती नाले में,भारत चीन सीमा को जोडने वाली बॉर्डर सडक पर हैं यह नाला,फिलहाल नुक्सान की कोई खबर नही।जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि इन दिनो मलारी में ग्रामीण निवास नही करते हैं, अव्लांच से बॉर्डर सडक को नुक्सान नही पहुचा हैं।सडक बंद होती हैं तो बीआरओ के द्वारा समय रहते सडक खोल दी जाती हैं।

Previous articleजोशीमठ दरारो वाले भवनों की संख्या में बढोत्तररी नहीं
Next article*मन के भटकाव में भ्रमित है मनुष्य । अमावस गिरी महाराज मौसम विपरीत होने के बाद भी पहुंचे श्रद्धालु