Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधायक ने गांवों में विकास कार्यों को दिए  70 लाख 50...

बद्रीनाथ विधायक ने गांवों में विकास कार्यों को दिए  70 लाख 50 हजार  की स्वीकृति

53
0
बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए 70 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की।विधायक भट्ट ने बताया कि पोखरी में ग्रामीणों द्वारा स्वयं के सहयोग से बनाई जा रही ग्राम संपर्क मार्ग उड़ामाण्डा से  सतभैया कोट तथा सिनाउ  तल्ला मल्ला बुनखोला मार्ग के लिए तीन तीन लाख रुपये की स्वीकृति दे दी गई है।
 सेमी गाँव मे उमादेवी मन्दिर सौन्दर्यकरण के लिए 2 लाख 50 हजार, रावल देवता मन्दिर गडोना के लिए 2 लाख 50 हज़ार, पोखरी के देवस्थान गाँव के मन्दिर के रेन शेल्टर के लिए 3 लाख,दशोली के पिलंग में भूम्याल देवता के सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख,सेकोट आमखेत भगवती मन्दिर के लिए 2 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि दशोली के ग्राम लांसी में मिलान केंद्र के लिए 4 लाख,देवखाल में मिलन केंद्र के लिए 4 लाख की स्वीकृति दी गयी। दशोली के गंगोल गाँव मे चौपाल हेतु 2 लाख,बेरागना में प्रतीक्षा हेतु 2 लाख,खल्ला में प्रतीक्षालय हेतु 2 लाख,पोखरी के रानो प्रतीक्षालय हेतु 2 लाख, नैलऐथा में प्रतीक्षा लय हेतु 1 लाख 50 हजार उत्तरों में प्रतीक्षालय हेतु 2 लाख।ब्राह्मण खाल में पंचायत भवन मरम्मत हेतु 3 लाख की स्वीकृति दी गयी।दशोलों के कुजोमेकोट पेयजल मरमत हेतु 3 लाख की स्वीकृति दी गयी।इसके अतिरिक्त गोपेश्वर में राजकीय टेक्सी यूनियन भवन के निर्माण हेतु 5 लाख,पोखरी के एरास में आंगनबाड़ी भवन के आगे सुरक्षा दीवार हेतु 1 लाख,रड़वा सी0सी0मार्ग हेतु 3 लाख,काण्डा सी0सी0हेतु 1लाख 50 हजार, काफलपानी   सी0सी0मार्ग हेतु 2 लाख, गिरसा में सी0सी0मार्ग 2 लाख,घुड़साल के बेण्डु में सी0सी0मार्ग 2 लाख,विधायक ने बताया कि महिलामंगल दलों के लिए 75 हजार रुपये तथा युवक मंगल दलों के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की भी स्वीकृति की गई, जिसमे महिलामंगल दल डूंगरी,कोंजपोथनी,गाडी, बमयाला,मजोठी,सिमखोलि, पांडुकेश्वर तथा युवक मंगलदलो में कॉन्जपोथनी,हाट,गाड़ी कठुर, सिरों,चमशील,सिमखोलि,तथा पांडुकेश्वर को धनराशि स्वीकृत की गई। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा हमारा उद्देश्य गांवों का विकास करना है जिससे गांव की हर समस्या का समाधान हो सके और गांव में स्वरोजगार के  बढ़े