Home उत्तराखंड बदरीनाथ पुर्ननिर्माण का जिम्मा शासन ने डोबरा चांटी परियोजना को सोंपा

बदरीनाथ पुर्ननिर्माण का जिम्मा शासन ने डोबरा चांटी परियोजना को सोंपा

21
0

 

केदारनाथ पुर्ननिर्माण के बाद अब बदरीनाथ में पुर्ननिर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था इस कार्य के पुर्ननिर्माण का जिम्मा शासन की ओर से लोनिवि की ओर से गठित डोबरा चांटी परियोजना क्रियांवयन इकाई को सौंप दिया गया है। जिसके लिये प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशू की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं।
शासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जहां डोबरा चांटी परियोजना क्रियांवयन इकाई का मुख्यालय जोशीमठ में स्थापित किया जाएगा। वहीं टिहरी में तैनात कार्मिकों को ही बदरीनाथ और जोशीमठ में तैनाती दी जाएगी। कार्यालय का नियंत्रण मुख्य अभियंता पौड़ी द्वारा किया जाएगा। जबकि ऑउ सोर्स से होने वाली भर्ती के खर्च का वहन कंटीजेंसी मद से किया जाएगा। लोनिवि चमोली के अधीक्षण अभियंता परियोजना में परियोजना प्रबंधक के रुप में भी अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही परियोजना के निरीक्षणए समीक्षा और तकनीकी मार्गदर्शन के लिये प्रमुख सचिव की ओर से मुख्य अभियंता पौडीए मुख्य अभियंता एडीबी व अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर की सदस्यता वाली कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर सदस्य सचिव के रुप में कार्य करेंगे।