चमोली: देर रात हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है पुलिस प्रशासन के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी निकट नवोदय विद्यालय, पागल नाला , टँगड़ी, हेलंग और मारवाड़ी पुल के पास भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो रखा है सभी जगहों पर सड़क सुचारू करने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है वहीं उन्होंने बताया कि कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग सुचारू है