Home उत्तराखंड अतिवृष्टि के चलते सैकड़ों नाली भूमि को हुआ नुकसान कई गौशाला आए...

अतिवृष्टि के चलते सैकड़ों नाली भूमि को हुआ नुकसान कई गौशाला आए मलबे की चपेट में

3
0

चमोली: शनिवार रात को हुई भारी बारिश से दशोली के पंचायत स्यूंण के मज्जू लगा बेमरू (लुदाऊं गदेरा )उफान पर है जिस वजह से आवागमन हेतु बना वैकल्पिक लकड़ी का पुल बह गया है जिसके चलते ग्रामीणों स्कूली बच्चों के लिए आवागमन करना बंद हो गया । साथ ही कल रात बादल फटने से मज्जू नामक स्थान पर ग्रामीणों की 200 नाली भूमि व कुछ गोशाला पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो चुके हैं

ब्लॉक प्रमुख दशोली विनीता देवी ने शासन प्रशासन को अवगत करबाते हुए बताया कि आपदा प्रभावित उचित स्थानों का निरीक्षण किया जाए और जल्द से जल्द ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक पुल की व्यवस्था बनाई जाएं*।।

Previous articleबद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर मलबा आने।से हुवा अवरुद्ध
Next articleउर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त,