Home उत्तराखंड बिना सरकारी मदद के ग्रामीणों ने किया दो किमी सड़क का निर्माण

बिना सरकारी मदद के ग्रामीणों ने किया दो किमी सड़क का निर्माण

34
0
  • 6 लाख की धनराशि और श्रमदान से बनी सड़क
  • शासन-प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों स्वयं -किया सड़क निर्माण

पोखरी। पोखरी विकास खण्ड के सिनाऊ तल्ला मल्ला ग्राम सभा के सतभैयाकोट खुलाई तोक के ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों और श्रमदान से दो किमी सड़क निर्माण कर शासन और प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य किया है। यहां ग्रामीणों द्वारा आपस में 6 लाख की धनराशि एकत्रित कर तथा श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया गया है।
प्रधान त्रिलोकी वर्त्वाल और ग्रामीण पूरण सिह नेगी का कहना है कि उनकी ग्राम सभा सिनाऊं तल्ला-मल्ला ग्राम सभा के इस सतभैयाकोट खुलाई तोक गांव के ग्रामीण लम्बे समय से शासन प्रशासन से सडक की माग कर रहे थे लेकिन हर बार आज तक उनकी माग को अनसुना किया जाता रहा ग्रामीणों को हमेशा बाजार जाने के लिये दो कि मी का सफर तय करना पडता है तो वापस घर आने के लिये भी दो कि मी का सफर तय करना पडता था जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडता था परेशानी तब और बड जाती थी जब बीमार बुजुर्गों बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना पडता था और वहा से घर लाना पडता था इसी समस्या के निराकरण हेतू इस तोक के सभी लोंगो ने कड़ी मेहनत और जिजीविषा के चलते इस 2 कि मी सडक का निर्माण खुद किया है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा 6 लाख रुपये की राशि अपने जेब से जे सी बी मशीन पर खर्च की गयी है सडक निर्माण कार्य मे सुनील नेगी पूरण नेगी त्रिलोक नेगी धर्मेंद्र नेगी प्रदीप नेगी प्रेम सिह रावत सदीप रावत गायत्री देवी कवोत्रा देवी माहेश्वरी नेगी सहित तमाम ग्रामीणों ने योगदान दिया।