Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विद्यायक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र विकास नगर का किया भृमण

बद्रीनाथ विद्यायक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र विकास नगर का किया भृमण

19
0

चमोली: बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने जनपद मुख्यालय गोपेश्वर के विकास नगर के आपदा प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण किया।
शुक्रवार को बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने हल्द्वानी विकासनगर के आपदा प्रभावितों से मुलाकात करते हुए आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए घरों का निरीक्षण भी किया इस दौरान आपदा प्रभावितों ने उनके घरों के हालातों से अवगत करवाया और प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त भवनों को लेकर दिए गए नोटिस के बारे में बताया आपदा प्रभावितों ने कहा कि विगत 2 वर्षों से लगातार उनके घरों में दरारें बढ़ रही हैं इसको लेकर शासन और प्रशासन और उन्हें अवगत करवाया था लेकिन वर्तमान समय में प्रशासन की ओर से 52 परिवारों को उनके घरों की खतरनाक स्थिति को देखते हुए नोटिस जारी किए गए हैं कि वह घर खाली कर दें भागदा प्रभावितों के सामने यह चुनौती है कि वे अपने पूरे जीवन की कमाई से बने घरों को छोड़कर कहां जाएंगे बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र नायक ने कहा कि जोशीमठ के हालात भले ही बहुत खराब हो लेकिन जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विकासनगर हो या करणप्रयाग भगुनगर में मदरसा से लोगों के घरों को भी क्षति सभी जगह पर स्थिति गंभीर बनी हुई है शासन और प्रशासन को चाहिए कि वह जोशीमठ की तर्ज पर करणप्रयाग और जनपद मुख्यालय के विकास नगर मैं आपदा से क्षतिग्रस्त हुए घरों के मुआवजे का निर्धारण करें इस दौरान उषा रावत अनीता देवी अरविंद नेगी दीवान सिंह गोविंद सिंह उमा थपलियाल सोनी संदीप झींकवान आदि मौजूद रहे