नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने हेतू उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में व्यापारियों कर्मचारियों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली
पोखरी/ नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने हेतू उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में व्यापारियों कर्मचारियों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें यातायात को सुदृढ़ करने ओवरलोडिंग रोकने दुकानों में रेट लिस्ट चिपकाने तथा पालीथीन का प्रयोग करने पर रोक लगाने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस डी एम बैभव गुप्ता ने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय पाल रावत से टैक्सीयों में ओवरलोडिंग रोकने एवं कच्ची सड़कों पर किराया निर्धारित करने के निर्देश दिये
वहीं बस स्टेशन के समीप बने नाले में स्थानीय लोगों द्वारा सीवर पिट की निकासी करने से फैल रही गन्दगी को रोकने के लिये थानाध्यक्ष पोखरी और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये बैठक में पार्किंग का निर्माण करने के लिये पुषकरेशवर महादेव के समीप स्थल चयन का प्रस्ताव नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने रखा , प्राइवेट गाड़ियों से सवारियां ले जाने पर जांच व कार्यवाही करने के निर्देश एस डी एम ने थानाध्यक्ष को दिये साथ ही सी एच सी व विकासखंड कार्यालय सड़क जाने वाली सड़क की स्थिति सुधारने के लिये लो निर्माण विभाग को भी निर्देश दिये वहीं नगर मुख्यालय के समीप सड़कों के किनारे रखी गयी भवन सामग्री हटाने के लिये व्यापार संघ अध्यक्ष को कहा गया साथ ही उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परमिट से ज्यादा सामग्री लाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही खाद्य में घटिया किस्म के गेहूं आने की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक को आदेश दिये तथा एस ओ को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में जाम न लगे इसके लिये नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश की समय सीमा निर्धारित करें वहीं बैठक में अधिशासी अधिकारी रोशन पुण्डीर ने पालीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगवाने में प्रशासन से सहयोग मांगा और लोगों से अपील की कि घर का कूड़ा सड़कों पर न फेंके नगर पंचायत के कूड़ा वाहन को दे , बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत नायव तहसीलदार अश्वनी खर्कवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी रोशन पुण्डीर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत खाद्यान्न निरीक्षक शोभा वेजवाल ,थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी सहित तमाम लोग मौजूद थे
5 Attachments