Home उत्तराखंड गढवाल सांसद ने किया करोडों की लागत की विकास योजनाओं का भूमि...

गढवाल सांसद ने किया करोडों की लागत की विकास योजनाओं का भूमि पूजन

40
0

कर्णप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया 18 करोड से अधिक धन राशि की सड़कों का किया भूमि पूजन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आजकल जनपद चमोली के भ्रमण पर हैं भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गैरसैण विकासखंड के अनेकों दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का पूजन किया जिसमें 1-भराड़ीसैंण –परवाडी 5.4लाख 2–धामदेव से नौगांव कोलानी तक 296.79 लाख ,3–झूमा खेत -सेठौझुमाखेत कुशरानी 387.88लाख 4– देवपुरी से पत्थर कट्टा 627.50 लाख आदि सड़कों का भूमि पूजन किया।साथ ही कालीमाटी तेवाखर्क क्षेत्र में जियो मोबाईल टावर का उद्घाटन भी किया । वही गांव में पहुंचने पर गांव वासियों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और कहा कि आजादी के बाद पहली बार अंतर्भरती क्षेत्रों में सड़कें पहुंचेंगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आशा जताई की सड़कों के आने से मिथुन का विकास होगा।

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सड़क है किसान की भाग्य रेखा होती है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2024 तक सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा इसी के तहत अनेकों दूरस्थ क्षेत्र के गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ रहे हैं वहीं उन्होंने कार्यदाई संस्था को आदेशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए

वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद चमोली का कोई भी क्षेत्र सड़कों से अछूता नहीं रहेगा इसके लिए हमारे तीनों विधायक और लोकप्रिय सांसद प्रयासरत हैं पूर्व विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से कर्णप्रयाग विधानसभा में सड़कों का जाल भेज रहा है वह सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है

विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी जी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट करणप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी राज्य मंत्री अनिल नौटियाल भाजपा वरिष्ठ नेता के का प्रसाद मैखुरी भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री समीर मिश्रा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण महावीर सिंह रावत नगर मंडल अध्यक्ष मंगल नारायण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गंगा सिंह पवार किसान मोर्चा के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह का कठैत पूर्व जिला पंचायत सदस्य खिलाफ सिंह गुसाईं प्रमुख शशि देवी संजय सिंह रावत रामचंद्र गोल्ड दिनेश गौड़ पृथ्वी सिंह बिष्ट जानकी रावत सांसद प्रतिनिधि जगमोहन सिंह कठैत जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह रावत अवतार सिंह नेगी बलबीर सिंह नेगी कुंवर सिंह नेगी चंदन सिंह बिष्ट तेजेंद्र रावत राकेश नेगी संजय रावत जय कृत सिंह बिष्ट कुंवर कंडारी सुनील पुजारी राकेश सिंह नेगी देवेंद्र सिंह नेगी मुन्ना चैंपियन  प्रीतम सिंह ग्रामप्रधान भराड़ी सैण क्षेत्रपंचायत सदस्य राम सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती स्वरुपा देवी प्रधान पर वाड़ी प्रधान कुश रानी प्रधान नौगांव कॉलोनी प्रधान देवपुरी प्रधान लाटू गैर क्षेत्र पंचायत सदस्य लाडू गैर क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे