Home उत्तराखंड सड़क सुरक्षा समिति की इस वर्ष की पहली त्रैमासिक बैठक

सड़क सुरक्षा समिति की इस वर्ष की पहली त्रैमासिक बैठक

19
1

चमोली जिला सड़क सुरक्षा समिति की इस वर्ष की पहली त्रैमासिक बैठक अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल की अध्यक्षता में सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी साइनेज बोर्ड लगाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रदीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहाॅ पर भी सड़क संकरी है और दुर्घटना होने की संभावना है वहाॅ पर 31 मार्च तक प्राथमिकता से सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, स्पीड लिमिट हेतु चेतावनी बोर्ड लगाने तथा पूर्व में घटित दुघर्टनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच में सामने आए कारणों को दूर करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन, अस्पताल, थाना चैकी के नंबर, पेट्रोल पम्प की दूरी आदि की जानकारी हेतु साइनेज लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि अप्रैल पहले सप्ताह में पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया जाएगा।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व, वार्षिकोत्सव आदि विविध कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। स्कूलों में संचालित वाहनों की फिटनेस, स्कूल परमिट के साथ नियमों के अनुकूल ही वाहनों का संचालन किया जाए। जिले के सभी थाना, चैकी, सभी सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों के सार्वजनिक स्थलों पर गुड सेमिरिटन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को सड़क के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं को दुर्घटना से संबधित प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराने को कहा गया। ताकि दुर्घटना होने पर घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार मिल सके। इस दौरान सड़कों पर यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस, प्रशासन, परिवहन, शिक्षा एवं अन्य स्टेक होल्डर विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सड़क सुरक्षा से संबधित किए गए कार्यो पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सीओ पुलिस विमल प्रसाद, एसीएमओ डा0 उमा रावत, एआरटीओ आल्विन राॅक्सी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी आदि सहित एनएचआईडीसीएल, लोनिवि, बीआरओ एवं अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.