Home उत्तराखंड 4035 किमी की दूरी साइकिल से तय कर बामणी को सोमेश पहुंचा...

4035 किमी की दूरी साइकिल से तय कर बामणी को सोमेश पहुंचा कन्याकुमारी

54
0

गोपेश्वर। चमोली जिले के बदरीनाथ धाम की समीप स्थित भारत-तिब्बत सीमा के अंमित गांव माणा से चला बामणी गांव निवासी सोमेश बुधवार को देश के अंतम छोर कन्याकुमारी पहुंच गया है। सोमेश पंवार ने 10 राज्यों से होते हुए 4035 किलोमीटर की दूरी 46 दिनों में पूरी कर ली है। सोमेश के सकुशल कन्या कुमारी पहुंचने पर उसके परिजनों के साथ ही चमोली जिले में साहसिक खेल के दीवानों में खुशी लहर है।
बीती 1 नवम्बर को मन में फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने की मंशा से बामणी गांव निवासी सोमेश पंवार माणा से कन्या कुमारी के लिये रवाना हुआ। जिसके बाद 10 राज्यों हजारों गांवों और शहरों से होते हुए सोमेश 46 दिनों में साइकिल से 4035 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर दोपहर 12 बजे सकुशल कन्याकुमारी पहुंच गया है। सोमेश का कहना है कि जीवन की यह पहली रोमांचक यात्रा है। इसके जहां साहसिक खेलों को लेकर नई समझ विकसित हुई है। वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों को नजदीक से देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में युवाओं से मिलकर उन्होंने फिटनेश के लिये साइकिलिंग करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये चर्चा की। जिस पर उन्हें सकारात्मक सहयोग का युवाओं ने भरोसा भी दिलाया है।