Home उत्तराखंड सिमली में बेस अस्पताल का सं8चालन शुरू किए जाने की मांग...

सिमली में बेस अस्पताल का सं8चालन शुरू किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी के नेताओ ने का आमरण अनशन शुरू

25
0

कर्णप्रयाग : पहाड़ो में दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नही है , कमीशन के चक्कर मे सरकारें अस्पतालों की बिल्डिंग तो बना लेती है लेकिन अस्पतालों का संचालन न होने के चलते जनता को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है । सिमली में करोड़ो रूपये की लागत से बना बेस अस्पताल का संचालन शुरू किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी के नेताओ ने आमरण अनशन शुरू कर दिया , अनशनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण करने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुची , डॉक्टरों ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ब्यक्ति का स्वास्थ्य अभी सामान्य है । लेकिन वजन में जरूर कमी आयी है । जनता की इस मांग को शाषन तक पहुचाया जाएगा ।
बीओ 1 / उत्तराखंड राज्य स्थापना के 20 सालों बाद भी पहाड़ो में मूल भूत सुविधाओ की कमी बनी हुई है , यही कारण है कि शिक्षा , स्वास्थ्य और सड़क के लिए जनता को समय समय पर आंदोलन करने पड़ते है । ताजा मामला कर्णप्रयाग ब्लाक के सिमली का है , जहां पर जनता की मांग पर बेस अस्प्ताल तो बना दिया गया है लेकिन इस अस्प्ताल का संचालन कब शुरू होगा यह बताया नही जा सकता है । अस्प्ताल पर लटका ताला स्थानीय जनता को मुंह चिडा रहा है । नेताओ के झूठे आश्वासन और से जनता परेशान है । लिहाजा उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओ ने सिमली में बने बेस अस्प्ताल के संचलान की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है , आमरण अनशन पर बैठे युकेडी नेता उमेश खंडूरी ने कहा कि करोड़ो रूपये से बनी बेस अस्प्ताल की बिल्डिंग आज सफेद हाथी बनकर रह गयी है । जब तक बेस अस्प्ताल का संचालन शुरू हुई हो जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा ।

जनता स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशान है , पहाड़ो में मजबूत स्वास्थ्य सेवा न होने के कारण आप जनता मैदानी क्षेत्रों को पलायन कर रही है , लेकिन योजनाओं को बनाने वाले अधिकारी व नेता आखिर इन पहाड़ो को लेकर कर क्या रहे है । कुछ कहा नही जा सकता , बेस अस्प्ताल को शुरू किए जाने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे युकेडी के इस आंदोलन को स्थानीय जनता भी समर्थन दे रही है , लोगो का कहना है कि जनता जिन मांगों को लेकर आन्दोलन कर रही है सरकार का उस ओर ध्यान नही है । जब तक बेस अस्प्ताल से कार्य शुरू नही होता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा

सिमली में अस्प्ताल के जल्द शुरू किए जाने की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सिमली आमरण अनशन स्थल पर पहुची , इस दौरान सीएचसी कर्णप्रयाग के सर्जन डाक्टर राजीव शर्मा व उनकी टीम ने आंदोलनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कहा कि स्वास्थ्य तो अभी सामान्य है लेकिन वजन में जरूर गिरावट आयी है , जनता की मांग को जायज बताते हुए डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेस अस्पताल को जल्द शुरू किए जाने को लेकर प्रयासरत है , विभागीय मामले को देखते हुए जनता की बात को उच्च अधिकारियों के माध्यम से शाषन को पहुचाई जाएगी ।

दिनेश चंद्र डिमरी स्थानीय हर्षपति डिमरी स्थानीय उमेश खंडूडी युकेडी नेता