Home उत्तराखंड विधानसभा की तर्ज पर हुई देवाल विकासखण्ड की पहली bdc बैठक

विधानसभा की तर्ज पर हुई देवाल विकासखण्ड की पहली bdc बैठक

25
0

देवाल विकासखण्ड की पहली bdc बैठक आधुनिक तरीके से देवाल विकासखण्ड के क्षेत्र पंचायत सभागार में हुई इस bdc बैठक में विधानसभा सत्र की तर्ज पर लिखित कार्यवाही के तहत बैठक से 15 दिन पूर्व ही जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अपनी शिकायतें भेज दी गयी जिस पर bdc बैठक के दिन अधिकारी समाधान हेतु जवाब देते नजर आए वहीं पूरे सदन की कार्यवाही on कैमरा रिकार्ड भी की गई
Bdc बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने मुख्यतः सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य बिजली पानी के मुद्दे उठाए इसके साथ ही सदन के विशेष आमंत्रित जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपने जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सम्मुख रखा जिन पर ब्लॉक प्रमुख देवाल डॉ दर्शन दानू ने अतिशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए
बैठक में pwd ,pmgsy के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर आधी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और pmgsy के अभियंताओं द्वारा 22 और 23 मई को देवाल विकासखण्ड की pmgsy की सभी सड़को का संयुक्त निरीक्षण करने का प्रस्ताव पारित किया गया
वहीं npcc विभाग के एक भी अधिकारी कर्मचारी के bdc बैठक में न पहुंचने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया
वहीं पूरे देवाल विकासखण्ड में बिजली के जर्जर खम्बे, झूलती तारो के रिपेयर के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने लिखित में 15 दिन के भीतर समस्याओं का निस्तारण करने का आस्वाशन दिया।