Home उत्तराखंड आरएसएस का गोपेश्वर में पथ संचालन, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

आरएसएस का गोपेश्वर में पथ संचालन, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

64
0

गोपेश्वर:हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर के शिशु मंदिर से गोपीनाथ मंदिर परिसर से होते हुए गोपीनाथ मंदिर खेत तक पथ संचलन निकालकर हिन्दू नव वर्ष धूम धाम से मनाया। इस संघ के इस पर संचलन में सभी स्वयं सेवक गणवेश में थे । घोष के साथ चल रहे संचलन का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिशुमंदिर गोपेश्वर से नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल पर संचलन किया गया । संघ के जिला कार्यवाह उ
ने कहा कि संघ अपने जन्मकाल के बाद से ही पूरे विश्व में अपने कार्यों के कारण जाना जाता है। संघ अपनी स्थापना का 100 वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है ।इस मौके पर संघ की जिला संघ चालक राजेंद्र पंत , सह जिला संघचालक शांति प्रसाद भट्ट , नगर संघचालक जयंती प्रसाद जोशी, जिला कारवाह कालिका प्रसाद , जिला प्रचार प्रमुख दिनेश उनियाल, बौद्धिक प्रमुख दिनेश मैंदोली, खिलाफ सिंह , मोहन जी, सह जिला प्रचार प्रमुख अजय कपरुवाण, राकेश , गजेंद्र रघुवीर बिष्ट , नीलम नेगी और नगर में संघ के विभिन्न घटकों के दायित्व वान कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।