Home उत्तराखंड मास्क न पहनने पर पुलिस ने किये चालान और बांटे मास्क

मास्क न पहनने पर पुलिस ने किये चालान और बांटे मास्क

19
0
सीमांत जनपद चमोली मे तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण काे देखते हुए चमोली पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही शख्त कर दी  है l नए एक्ट के तहत किए जा रहे चालान मे  चालान किये गये व्यक्तियों को 04-04 मास्क फ्री वितरित करते हुए, सभी से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की गयी, ताकि कोविड-19 संक्रमण से आप व हम सभी सुरक्षित रह सकें। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ लगातार चालान की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मास्क न पहने पर 3 हजार से अधिक लोगों का चालान कर 3 लाख 4 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला  गया है l
पुलिस उपाधिक्षक आशीष भारद्वाज ने बताया कि  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हो गई हैं, जिसमें से 190 लोग स्वस्थ भी हो चुके है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर अभी  तक डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 675, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तारियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1852 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।