Home Uncategorized आवासीय भवनों के पास भालू, लोग दहशत में

आवासीय भवनों के पास भालू, लोग दहशत में

19
1

जोशीमठ:जोशीमठ छेत्र में भालू की दहशत लगातार बनी हुई है, रविवार को पेट्रोल पंप के पास आवासीय घरों के पास भालू घूमता नजर आया जिससे लोगो मे भालु को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है,
जानकारी के अनुसार रविवार शाम पेट्रोल पंप के पास भालू घूमता नजर आया जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लग गए हैं जोशीमठ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू के हमले के मामले सामने आ रहे हैं और अन्य लोगों ने इसको लेकर प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया है लगातार शहरों की ओर बढ़ रही जंगली जानवरों की हलचल से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है थाने लोग अपने बच्चों को लेकर भी चिंतित हैं सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूड़ी का कहना है कि लंबे समय से ही जोशीमठ क्षेत्र में आवासीय भवनों के नजदीक भालू घूमता नजर आ रहे हैं और कई बार लोगों को हमला कर कर घायल भी कर चुका है जिसके बाद वन विभाग और शासन प्रशासन से इस मामले के स्थाई समाधान के लिए पत्राचार किया गया है लेकिन शासन प्रशासन के साथ विभाग के पास किसी भी तरह का स्थाई समाधान देखने को नहीं मिल पा रहा है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है रविवार को पेट्रोल पंप के पास भालू घूमता नजर आया जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने मैं कतरा रहे हैं

Comments are closed.