Home उत्तराखंड दशोली के नैथोली गांव में भालू का आतंक

दशोली के नैथोली गांव में भालू का आतंक

24
0

चमोलीः दशोली ब्लाॅक के ग्राम पंचायत मैड-ठेली के नैथाली गांव में भालू का आतंक पांच मवेशियों को बनाया निवाला। जानकारी के अनुसार शनिवार को शांय 4 बजे लगभग नैथोली गांव में मवेशी घर के लिए लौट रहे थे तभी भालू ने मवेशियों पर हमला कर दिया और पांच मवेशियों घायल कर दिया जिसमें एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसक बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग, राजस्व पुलिस और पुशपालन को दी, ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकता मनोत सिंह रावत मौके पर पहुंचे और पशुपालन विभाग को वस्तु स्थिति की जानकारी दी। पुशपालन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं का प्राथमिक उपचार किया और मृत मवेशी हतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि पशुपाल से डाक्टरों की टीम को बुलाया गया है वन विभाग और राजस्व पुलिस को भी इस मामले में सूचित किया जा चुका है।

ग्राम निवासी बलवन्त सिंह रावत ने बताया कि भालू ने बलवंत सिंह के दो, मनीश चन्द्र के दो और बैशाखी देवी के एक मवेशी को बुरी तरह से घायल किया है जिसमें से बलवंत सिंह का एक बैल मौके पर मृत पाया गया बाकियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्होंने बताया कि भालू के डर से पूरे गांव में खौफ का माहौल बन गया है। जिस तरह से भालू ने मवेशियों को बुरी तरह से घायल किया है और अब भालू उनके काश्तकारी खेतों और आवासीय भवनों के नजदीक आने लगा है जिससे कभी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है और जनहानि होने संभावनाएं बनी हुई हैं उन्होंने वन विभाग से मांग की भालू को गांव से दूर भगाने के लिए कार्यवाही करें

 

वहीं राजस्व उपनिरक्षक नन्दप्रयाग ने बताया कि ग्रामीणों सूचना पर उनके नुकसान और मुआवजे हेतु रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।