Home राजनीति मेडिकल कॉलेज निर्माण के सपने को साकार...

मेडिकल कॉलेज निर्माण के सपने को साकार करने के लिए छोड़ी विधायिका : भण्डारी

9
0

Chamoli: बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी ने बंड क्षेत्र के बाटुला ( मायापुर), गडोरा, श्रीकोट, दिगोली, लुंहा, किरूली , बमेठी, रैतोली, अगथला , नौरख़ गांवों का भ्रमण किया.. गांवो में भ्रमण किया भंडारी ने कहा कि मैने विधायक का पद छोड़ा मुझे अगर सिर्फ विधायक ही रहना होता तो तो मैं विधायक पद नही छोड़ता लेकिन मैंने अपनी विधानसभा मे विकास के कुछ लक्ष्य रखे है उन्ही लक्ष्यों का संकल्प लेकर मैं आगे बढ़ा हूं मैंने जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का सपना देखा है वह सपना हर हाल में पूरा करना है हमारे लोगों को सस्ता और अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिले राज्य में और केन्द्र में भाजपा सरकार है मुझे सरकार के साथ रहकर अपनी विधानसभा में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करना है. भ्रमण कार्यक्रम में राज्य सरकार में राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, हरक सिंह नेगी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पुरोहित, मनोज कुमार, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, संजय राणा, भुवन शाह, सत्येंद्र नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र फरस्वान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरजा पंवार, शकुंतला कुंवर, बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति सद्स्य विरेन्द्र असवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश नेगी, रणजीत नेगी, रंजना खाती, सत्येंद्र नेगी, मंडल महामंत्री दीपक पंत, सुनील कोठियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल जोशी, सुदर्शन राणा आदि मौजूद रहे