Home उत्तराखंड जिला अस्पताल गोपेश्वर में डाक्टरों की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन कर...

जिला अस्पताल गोपेश्वर में डाक्टरों की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान

19
0

चमोलीः जिला अस्पताल गोपेश्वर में डाक्टरों की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई।
शनिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात डाक्टर पिमाली की टीम गंभीर बीमारी से पीडित मरीज की सफल ऑपरेशन कर जान बचाई, डाक्टर पिमोली ने बताया कि दशोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र पाणा गांव से उषा देवी अपनी परेशानी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, मरीज के परीक्षण के दौरान पाया गया कि मरीज के लीवर में 3बडी गांठे और अण्डाशय में ट्यूमर पाया गया, जिसका ऑपरेशन जोखिम भरा होता है, जिसके बाद मरीज उषा देवी और उनके पति ने डाक्टर पर विश्वास जताते हुए ऑपरेशन की अनुमति दी, जिसके बाद शनिवार 29जून को डाक्टर पिमोली की टीम ने सफल ऑपरेशन करते हुए मरीज की जान बचाई,। चिकित्सा अधीक्षक डा धनिक ने पूरी टीम की सराहना की और उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में जितने भी संसाधन है उनका बेहतर प्रयोग करते हुए डा0 पिमोली व उनकी टीम ने ये चुनौती पूर्ण की।
इस दौरान निश्चेतक डा गौरव रोगटा, नर्सिंग अधिकारी वन्दना नौटियाल, इन्दू बिष्ट, सुगन्धा, ओलविन, वंदना सती, गौतम हिंदवाल, गौरव कुमार, व भारती मौजूद रहे।