Home आलोचना जन विरोधी सरकार को जनता देगी करारा जबाब: राजेन्द्र भंडारी

जन विरोधी सरकार को जनता देगी करारा जबाब: राजेन्द्र भंडारी

24
0

जन विरोधी सरकार को जनता देगी करारा जबाब: राजेन्द्र भंडारी

चमोली। पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने लोकनिर्माण विभाग के अतिथि भवन पर प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने भाजपा नेतृत्व की केन्द्र एवम राज्य सरकारों पर आरोप लगाया कि जनता की आकांक्षाओ पर खरी नही उतरी है, उन्होंने कहा कि उतराखण्ड सरकार ने प्रदेश में कोई भी बीफार्मा कॉलेज नही खोला है, बेरोजगारों को रोजगार नही दिया गया, लेकिन 2022 में कांग्रेस की सरकार आती है और उन्हें जनता सेवा का मौका देती है तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि गोपेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये हर तरह से मेहनत करेगें, सरकार द्वारा लोगो को ऋण देने की नीति आम ब्यक्ति तक नही पहुच पा रही है केवल धन धनाड्य लोगो तक सीमित रह रही है, चमोली जिले की समस्याओं को वर्तमान विधायक गम्भीरता से नही रख या रहे हैं,
कांग्रेस के अंतर्कलह को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्रात्मक ब्यस्था पर चलती है इस लिए हर कांग्रेस का सिपाही अपनी मंशा रखता है, कांग्रेस में सत्ता संघर्ष के लिए बोल रहे हैं लेकिन चुनाव सभी लोग 1 जुट होकर लड़ेंगे ओर मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए हाईकमान तय करेगा।

देश मे आज हालात आपातकाल ठीक नही हैं, चमोली सामरिक दृष्टि कौण से सवेदनशील है लेकिन यहॉ की समस्या को लेकर अगर जनमानस ने आवाज उठाई तो उस पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। उन्होंने कहा कि राम हमारे भी आराध्य है लेकिन साथ मे विकास जरूरी है पेट की भूख मिटाने के लिए रोजगार जरूरी है।
अनुसूया मैखुरी के जाने के बाद कर्णप्रयाग विधान सभा मे कांग्रेस को भारी नुकसान हुवा,

इस दौरान बीरेंद्र रावत जिला अध्य्क्ष कांग्रेस,हरिकृष्ण भट्ट, धीरेंद्र गडोरिया, योगेंद्र बिष्ट , हरेंद्र सिङ्गः, आनन्द सिङ्गः पंवार आदि मौजूद रहे।।