Home आलोचना रविग्राम खेल मैदान में नही बनेगा हेलीपेड, अन्यत्र जगह खोजे प्रशासन-...

रविग्राम खेल मैदान में नही बनेगा हेलीपेड, अन्यत्र जगह खोजे प्रशासन- महेंद्र भट्ट

41
0

चमोली
रवि ग्राम में खेल मैदान को हेलीपैड बनाए जाने को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा था और युवा खिलाड़ियों का भी खेल मैदान को हेलीपैड के रूप में निर्माण किए जाने को लेकर शिकायतें थी प्रधान संगठन जोशीमठ ने अनूप सिंहः के नेतृत्व में द उप जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया कि रवि ग्राम में जो खेल मैदान है उसे और विस्तार पूर्वक तैयार किया जाना चाहिए और युवाओं के भविष्य को लेकर शासन और प्रशासन को गंभीर होना चाहिए वर्तमान समय मे जो खेल मैदान है वहां हेलीपैड बनाए जाने का पुरजोर विरोध करते हैं


स्थानीय लोगों की इस शिकायत को देखते हुए बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट ने जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया से मुलाकात की उन्होंने कहा कि जोशीमठ की रविग्राम में वर्तमान समय में जो खेल मैदान है वह यथावत रहेगा पूर्व की सरकार ने भी 1500000 रुपए की धनराशि इस खेल मैदान के निर्माण में लगाए हैं और इस खेल मैदान को और विस्तृत रूप दिया जाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि हेलीपैड के लिए अन्यत्र जगह चयनित की जाए और रवि ग्राम में खेल मैदान पर किसी भी तरह का छेड़छाड़ हेलीपैड को लेकर नहीं किया जाएगा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट महामंत्री नवल नवल भट्ट दीपक भट्ट आदि मौजूद थे