Home राजनीति भाजपा के घटक दल निषाद पार्टी ने किया ऐलान, निषाद जाति को...

भाजपा के घटक दल निषाद पार्टी ने किया ऐलान, निषाद जाति को नहीं मिला आरक्षण को 2022 में भाजपा के खिलाप सडकों पर उतरेंगे।

28
0

भाजपा के घटक दल निषाद पार्टी ने किया ऐलान, निषाद जाति को नहीं मिला आरक्षण को 2022 में भाजपा के खिलाप सडकों पर उतरेंगे।

काशीपुरः भारतीय जनता पार्टी के घटक दल निषाद पार्टी ने आज काशीपुर में एक प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी कि प्रदेश सरकार समेत केंद्र की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है, इसके साथ ही पार्टी के नेताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार को चेताया कि प्रदेश सरकार ने संविधान में लिखे मजवार समुदाय को जल्द आरक्षण लागू नहीं किया तो इसका खामियाजा बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में उठाना होगा।

इस दौरान प्रेस वार्ता में निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चौतन्य यादव ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश जो देवभूमि के तौर पर देश ही नहीं विदेशों में भी पहचाना जाता है आज वह चोरी हत्याएं लूट डकैती जैसे गंभीर अपराधों में गिरा हुआ है बीजेपी सरकार चाहे उत्तराखंड प्रदेश की हो या उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या फिर केंद्र की इसने जनता को बेवकूफ बनाते हुए छलने का ही काम किया है अगर भाजपा ने अपने रवैए में बदलाव नहीं किया तो निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के घटक दल से बाहर होकर बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।