Home राजनीति किसान नेता राकेश टिकैत ने लसकर में जनसभा को किया संबोधित, 2022...

किसान नेता राकेश टिकैत ने लसकर में जनसभा को किया संबोधित, 2022 में सरकार को किसानों की ताकत का होगा अंदाजा

25
0

लसकरः किसान यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लसकर में एक जन सभा को संबोधित किया ओर कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी, उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है इतने लंबे समय से किसान सडकों पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकारों को इससे कुछ भी लेना देना नहीं हैं
उन्होंने कहा कि ये सरकार देशवासियों के साथ छलावा कर रही है और केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले काूनन को तानाशाही रवैये के साथ पास कर रही है।
उन्होंने कहा कि दस महीने चाहे दस साल बीत जाए –जब तक कृषि कानून वापस नही होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा –उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने आधा देश बेच दिया है –ओर आधे देश को बेचने की तैयारी है–उन्होंने बहुत हो चुका देश की जनता को धर्म जाती और क्षेत्रवाद के नाम पर लड़ाकर भाजपा ने सत्ता हासिल की थी –लेकिन अब भाजपा का पूरा मुखोटा उतर चुका है–2022 में किसान इन दलों को किसानों की ताकत दिखायेंगे।