Home राजनीति चमोली में भी दिखा दिल्ली की जीत का जश्न, भाजपा कर्ताओ ने...

चमोली में भी दिखा दिल्ली की जीत का जश्न, भाजपा कर्ताओ ने की आतिशबाजी

14
0

चमोली: दिल्ली में भाजपा की प्रचण्ड जीत की खुशियां देश के सीमांत जनपद चमोली में देखने को मिली, जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया, वही मिठाई बांटी, इस दौरान नगर पालिका चमोली गोपेश्वर के नव निर्वाचित अध्य्क्ष संदीप रावत ने कहा कि जनता भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर भरोसा जता रही है जिसका नतीजा अन्य प्रदेशों की भांति दिल्ली में देखने को मिला है, उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति ओर नीति जनता को भा रही है सरकार देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक हर योजना से लाभान्वित कर रही है, इस दौरान मनोज भंडारी, दीपक भट्ट, संजय कुमार, बिक्रम बर्तवाल, भरत गढ़िया मोहन बर्तवाल आदि मौजुद रहे।