नन्दप्रयागः- भाजपा के नन्द्रपयाग मंण्डल का प्रशिक्षण वर्ग आज से शुभारम्भ हुआ कार्यक्रम की शुरूवात दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव प्रसाद ममगाई द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की जनहित और महत्व कांक्षी योजनाओं को लेकर जानकारी दी गई और योजनाओं को गांव गांव पहुंचाने की बता कही गई। सरकार द्वारा चलाई जा रही याजनाओं से आम जनमानस को किस तरह से हर कार्यकर्ता लाभ पहुंचाये इस को लेकर भी प्रशिक्षण शिविर में चर्चा की गई। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय पखवाडे में ब्लाॅक प्रमुख देवाल दर्शनदानू मौजूद रहे। उन्होेने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में हैं और सरकार द्वारा देश हित के लिए लगातार महत्वकांक्षी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है ऐसे में भाजपा से जुडे हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी आज जनमानस तक पहुंचायी जाय। और आने वाले चुनावों को लेकर किस तरह से तैयारी की जाय ।
इस दौरान नन्दप्रयाग मण्डल के अध्यक्ष कुंवर कण्डेरी, नगर पचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, टीका प्रसाद मैखुरी, रूद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भटट, राजेश्वरी, अर्पणा रावत, कमला रावत, विश्वेष्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।