Home उत्तराखंड हर मतदाता को बनायेगे भाजपा कार्यकर्ता: रमेश मैखुरी

हर मतदाता को बनायेगे भाजपा कार्यकर्ता: रमेश मैखुरी

30
0

चमोली: जिलाअद्यक्ष भाजपा रमेश मैखुरी ने लोकनिर्माण विभाग गोपेश्वर में प्रेसवार्ता की। जन मुद्दों और जनपद सम्बन्धी समस्याओं और सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सीमन्त जनपद में केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा महत्वकांशी योजनाएं संचालित की जा रही है, चारधाम परियोजना हो या रेल लाइन

18 मंडलो में।संगठनात्मक भृमण हुवा है, संगठन के सुझाव के बाद विस्तार किया जाएगा। 5 दिसम्बर तक जिला स्तरीय टीम बन जाएगी, उसके बाद मंडल ओर 15 मार्च तक बूथ स्तर पन्ना प्रमुख पर संगठन तयार किये जायेंगे।

भाजपा एक पार्टी परिवार है जिस कार्यकर्ता के पास समय संसधान हो और समाज मे हर स्तर पर सक्रीय रहता है उसको तवज्जु दी जाएगी ।
पन्ना प्रमुख द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा। स्थानीय उत्पादों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनता द्वारा शिकायत की जा रही है कि जिलास्तरीय अधिकारी आम जन से संवाद करने से कतरा रहे है जिसका नुकसान सरकार की महत्वकांशी योजनाओं आम जनतक नही पहुच पा रही है।

जड़ी बूटी शोध संस्थान के विकास के लिए मुख्य मंत्री से वार्ता करेगे।

पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़को की स्थिति पर गम्भीरता से सरकार से वार्ता की जाएगी।

डीसीबी अद्ययक्ष गजेंद्र रावत कीरत सिंह,विनोद कनवासी,तारा थपलियाल, अरुण मैठाणी, राकेश बिषट्ज़ तेजेन्द्र रावत , कुलदीप वर्मा, महावीर रावत,संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Previous articleदहशत: गोपेश्वर में कई मोहल्लों में दिखा बाग,
Next articleपोखरी मे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू