Home उत्तराखंड मलवा आने से कुहेड धारकोट मथरपाल सड़क मार्ग हुई अवरूद्ध

मलवा आने से कुहेड धारकोट मथरपाल सड़क मार्ग हुई अवरूद्ध

47
0

चमोली जिले में चार दिनों से भारी बारिश के बीच सड़कों के खुलने-बंद होने का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश ने सड़कों को खोलने के काम में लगी कार्यदायी संस्थाओं की मुश्किलें भी बढ़ा दी है।
गुरूवार को दशोली विकास खड के कुहेड, मैठाणा, मथरपाल धारकोट मोटर मार्ग गरमथा तोक के समीप अवरूद्ध हुई है। जब क्षेत्र के वाहन सुबह रोजमरा के काम के लिए घर से निकले तो गरमथा तोक के समीप सड़क पर भारी मलवा को देख वाहन जस के तस खडे हो गए। जिसके बाद वाहनों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। जिसके बाद वाहन चालकों और सवारियों ने स्वयंम ही सड़क मार्ग को खोलने में जुट गए है। वाहन चालक मोहन सिंह रावत का कहना है कि मलबा आने के कारण गरमथा तोक के समीप सड़क बाधित हो गई है। जिससे अस्थाई रूप से खोल दिया गया है। इस मौके पर मुकेश रावत, धीरज रावत, सोहन सिंह, अब्बल सिंह, हरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, मोहन सिंह, यशवत सिंह आदि मौजूद थे।