Home उत्तराखंड कूडे से लाखों का राजस्व कमाकर नगपालिका कर्णप्रयाग ने पेश की मिशाल

कूडे से लाखों का राजस्व कमाकर नगपालिका कर्णप्रयाग ने पेश की मिशाल

25
1

कर्णप्रयागः बढ़ते शहरीकरण के कारण कूड़ा पूरे देश के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है । लेकिन कर्णप्रयाग नगर पालिका ने इसका हल निकाल कर दूसरी नगर पालिकाओं के लिए एक मिशाल भी पेश की है । नगर पालिका कर्णप्रयाग ने 2013 से अब तक बीते 9 सालों में कूड़ा बेचकर 14 लाख रूपये की आय हासिल कर दी है । जिससे कर्णप्रयाग नगर पालिका इन दिनों चर्चा खूब वाहवाही हो रही है ।


प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कूड़े को भले ही हम फेंक देते है लेकिन इसी कूड़े से कर्णप्रयाग नगर पालिका लाखो रुपये कमा कर मालामाल बन रही है । प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कूडो को एकत्रित करने के लिए नगर पालिका द्वारा 11 पर्यावरण मित्रो को लगाया गया है । यहां से आने वाले कूड़े को एक स्थान पर इकट्ठा कर इसकी छंटनी की जाटी है । प्लास्टिक , गत्ता और रबड़ को अलग अलग कर मशीन द्वारा इसको पैक कर इसको बेचा जाता है ।

नगर पालिका की अध्यक्ष दमयन्ती रतूड़ी ने कहा कि 2013 से अब तक बीते 9 सालों में हमने 14 लाख रुपये की कमाई कर दी है ।

अधिशासी अधिकारी गुरदीप आर्य ने कहा कि पालिका की आय को बढाने के लिए प्रयास किये जा रहे है कूड़े से हो रही कमाई जनता पर खर्च की जाती है ।

Comments are closed.