चमोली: जिले के गैरसैंण विकासखंड में राजकीय इंटर कॉलेज नेल खंसर में दसवीं और बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा प्रभारी के कमरे से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो के मुताबिक इंटर कॉलेज में परीक्षा प्रभारी राहुल के कमरे से बोर्ड परीक्षा की कॉपी मिली है। जबकि उत्तरपुस्तिकाओं को डबल लॉकर मे रखने की व्यवस्था की जाती है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के अनुसार उन्हे यह जानकारी मिल रही थी कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी शिक्षक अपने घर ले जा रहे हैं, उसके बाद वह शिक्षक का पीछा करते हुए 29 मार्च को उनके कमरे तक पहुंच गए. जहां उनके कॉपी होने का अंदेशा था,जिसके बाद परीक्षा प्रभारी के बैड के नीचे पाई गई। वीडियो बनाने वाले ने बताया कि
28 मार्च को आयोजित दसवीं कक्षा की गणित और बारहवीं कक्षा के रसायन विज्ञान की कॉपी मिली है. नियमानुसार परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद कॉपीयां सील की जाती है, उसके बाद निकट संकलन केंद्र मे ले जाई जाती हैं। यदि किसी कारणवश संकलन केंद्र तक उसी दिन नहीं ले जा पाए तो कॉपीयां स्कूल के ही लॉकर में रखकर अगले दिन संकलन केंद्र तक ले जानी होती हैं।
इस सबके विपरीत कापियों का अध्यापक के कमरे में मिलना एक लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है.
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने बताया कि ‘हमें भी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा है,जिस पर हमने जांच टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.