Home उत्तराखंड बीआरओ का वाहन दुर्घटना ग्रस्त, चालक की मौत

बीआरओ का वाहन दुर्घटना ग्रस्त, चालक की मौत

38
0

जोशीमठ: 21 अक्टूबर को सीमा सड़क संगठन ने थाना जोशीमठ को लगतल के पास वाहन दुर्घटना की सूचना दी इसके बाद पुलिस प्रशासन और बीआरओ के जवान मौके पर पहुंचे, जानकारी के अनुसार 21/10/23 को बीआरओ वाहन सुमना लपथल मोटर मार्ग में हुवे दुर्घटना में वाहन चालक अनवर भट्ट लगभग 36 उम्र की मौके पर मृत्यु हो चुकी है अब अनवर भट्ट पुत्र स्व राजेन्द्र सिंह (जिनकी मृत्यु लगभग 20 पहले बीमारी के करण हो चुकी थी
परिवार का एक मात्र कमाऊ मुखिया अनवर के मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूबा है। समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बुटोला ओर ग्राम प्रधान नरेंद्र ने बताया कि सम्बंधित विभाग को अनवर के परिवार की हर स्तर पर मदद करनी चाहिए ताकि उसके नाबालिग बच्चे ओर परिवार का ठीक से भरण पोषण हो सके।