Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, 4को निकाला सुरक्षित1 की खोजबीन...

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, 4को निकाला सुरक्षित1 की खोजबीन जारी

71
0

जोशीमठ: हेमकुंड साहिब यात्रा पर अटला कोठी के पास ग्लेशियर के मलबे 5 श्रद्धालुओं के दबने की सूचना है उप जिला अधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि ग्लेशियर के नीचे 5 श्रद्धालुओं के दबने की सूचना थी जिसमें से चार को सुरक्षित निकाला गया है और एक अभी मलबे में दबे हुए हैं जिनके लिए पुलिस एसडीआरएफ स्थानीय लोग और गुरुद्वारा समिति के सेवादार खोजबीन में लगे हुए हैं उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी भी मौके के लिए रवाना हो गई है उन्होंने कहा ग्लेशियर 100 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा बताया जा रहा है और लापता श्रद्धालु को खोजने की कोशिश की जा रही है सभी टीमें मौके पर भेजी गई हैं