Home आलोचना मौसम की बेरूखी से भेड-बकरी पालक परेशान, बुग्यालों में सरकार से लगा...

मौसम की बेरूखी से भेड-बकरी पालक परेशान, बुग्यालों में सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

18
0

जोशीमठः जनपद चमोली के सीमान्त क्षेत्र के लोगों के लिए भेड बकरी पालन आजिविका एक मजबूत माध्यम रहता है। वर्तमान समय में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के सैकडों भेड पालक भेड पालन से अपनी आजिविका चला रह है। गर्मियों के मौसम मं सभी भेड पालन अपनी बकरियों को ठंडे स्थान अथवा बुग्यालों में ले जाते हैं ग्राम प्रधान सुगी लक्षमण बुटोला का कहना है 2023 में मौसम के बेरूखी ने सभी को परेशाीनी में डाल दिया है। जोशीमठ क्षेत्र के भेड पालकों का कहना है कि वे कई वर्षाों से इस मोसम मंे भेड बकरियों को सर्द जगहों पर चुगान के लिए ले जाते हैं लेकिन इस वर्ष हर दिन बारिस और ओलावृष्टि ने उनके सामने भोजन और रात्रि विश्राम की समस्या बढा दी है। वे सरकार से अपील करते हैं कि उनके लिए कुछ मदद की जाय उनका कहना है वे खुले जंगलो में रहते हैं अगर पशुपालन विभाग की ओर से उनकी भेड बकरियों को दवाईयों की व्यवस्था की जाये और मौसम को देखते हुए टेंट इत्यादि की मदद की जाय।