Home Uncategorized बीएसएनएल की बदहाल संचार सेवा चमोली में उपभोक्तों के लिये बनी जी...

बीएसएनएल की बदहाल संचार सेवा चमोली में उपभोक्तों के लिये बनी जी का जंजाल

21
0

गोपेश्वर। चमोली जिले में बीएसएनएल की बदहाल संचार सेवा उपभोक्ताओं के लिये जी का जंजाल बन गई है। जिले में बार-बार ठप हो रही संचार सेवा के चलते उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाकघरों में भी ऑनलाइन कार्य बाधित हो रहे हैं।
चमोली में शनिवार को पूरे दिन ब्राडबैंड सेवा ठप पड़ी रही। जिससे यहां लोगों को संचार संबंधी कार्यों को करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जोशीमठ नगर में लम्बे समय से खस्ताहाल संचार सेवा के चलते डाकघर में भी सेवाएं बाधित हो रही है। स्थानीय निवासी नितिन कुमार और कमल नयन का कहना है कि डाकघर में संचार सेवा ठप होने से संचार संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में कई बार उपभोक्ताओं को दिन में कई बार डाकघर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इधर, डाक उपाधीक्षक एपी थपलियाल का कहना है कि बीएसएनएल की ओएफसी लाइन क्षतिग्रस्त होने से डाकघरों में ऑन लाइन सेवाओं के संचालन में दिक्कतें आ रही है। विभागीय अधिकारियों से पत्राचार के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।