Home उत्तराखंड गैरसेंण में होगा बजट सत्र

गैरसेंण में होगा बजट सत्र

24
0

देहरादूनः गैरसंेण में होगा इस बार का बजट सत्र इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भविष्य का रोड मैप तैयार किया जायेगा।
मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से आपका बजट आपके सुझाव कार्यक्रम के तहत अपने अपने सुझाव दिये जाने की अपील की थी। उन्होनं पुनः एक बार सभी प्रबुद्ध लोगों से अपील की है कि आपका बजट आपके सुझाव प्रदेश हित में महत्वपूर्ण साबित होंगे। बजट में सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए सभी वर्ग से सुझाव आयेंगे तो इन सुझावांे के आधार पर भी बजट बनाया जा सकेगा। 2021-2022 के बजट के 20 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगे गये हैं। इसके लिए कोई भी व्यक्ति एवं मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर अपना सुझाव भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गैरसेंण ग्रीष्मकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षित हो इस दृष्टिकोण से इसे विकसित किया जा रहा है। गैरसेंण में जब विधानसभा आयेाजित होेती हैं दूरस्थ क्षेत्र की समस्याएं सामने आती हैं क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र के लोग देहरादून कम ही आ पाते है। गैरसेंण में विधान सभा आयोजित होने से उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिला जाता है और धरातलीय सच्चाई भी सामने आती हैं,