Home उत्तराखंड 2020-21 के लिए 51 करोड 90 लाख धनराशि का परिव्यय अनुमोदित

2020-21 के लिए 51 करोड 90 लाख धनराशि का परिव्यय अनुमोदित

37
0

चमोली : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहाकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को जिला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना के लिए सभी विभागों को 51 करोड 90 लाख धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विधायकों, ब्लाक प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द विकास योजनाओं के प्रस्ताव लेकर विभागीय परिव्यय में योजनाओं का समावेश करते हुए शीघ्र विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना में कम लागत की छोटी योजनाओं के प्रस्ताव शामिल करें और बडी योजनाओं के प्रस्ताव राज्य सैक्टर में प्रस्तावित करें। शिक्षा विभाग को र्जीणर्शीण विद्यालयों को प्राथमिकता पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कहा कि स्कूलों के लिए फर्नीचर आदि सामान के लिए राज्य सैक्टर से धनराशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि युवा कल्याण, जल संस्थान, भेषज, डेयरी, सहकारिता एवं अन्य विभागों में कार्मिकों के मानदेय हेतु जिला योजना से धनराशि अवमुक्त की जाए।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्रस्तावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लोनिवि को 4.22 करोड, पूल्ड आवास 1.20 करोड़, जल निमग को 2 करोड, जल संस्थान को 3.05 करोड, राजकीय सिंचाई को 2.50 करोड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को 2.39 करोड़, महिला कल्याण 2.30 करोड़, प्रारम्भिक शिक्षा 3.53 करोड, माध्यमिक शिक्षा 3.53 करोड, कृषि 6.26 करोड़, उद्यान 6.48 करोड, पशुपालन 1.50 करोड़, सहकारिता 1.05 करोड़, प्रादेशिक विकास दल 2.96 करोड़, पर्यटन 1.94 करोड़, उरेड व लघु सिंचाई 1-1 करोड़ सहित अन्य विभागों को मिलाकर 51.90 करोड़ की जिला योजना का अनुमोदन हुआ।

वही दूसरी ओर जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने जिले में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, आॅक्सीजन बैड, दवाईयां, चिकित्सा सहायक उपकरणों की उपलब्धता, एम्बुलेंस, कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के साथ ही मानवीय और भौतिक संशाधनों की जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को जो भी आवश्यकता है उसके लिए पर्याप्त धनराशि दी जाएगी। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाॅफ, लैब टैक्नीशियन, वार्ड वाॅय एवं अन्य मानवीय संशाधनों की आवश्यकता पड़ने पर उपनल, पीआरडी तथा आउटसोर्स से तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन लोगों का कोविड सैंपल लिया जा रह है, रिपोर्ट आने तक उनको आइसोलेट रखना सुनिश्चित करें और जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही और उनको यदि होम आइसोलेशन में रहने में दिक्कत हो रही है तो उनके लिए होटलों में ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विधायक से भी कहा कि अपनी विधायक निधि से 1-1 लाख  ब्लाक स्तर पर एमओआईसी के निर्वतन पर रखें ताकि वहाॅ पर तत्काल कोई आवश्यकता पडने जरूरत को पूरा किया जा सके।

प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका के हर वार्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्रिम आदेशों तक सभी महाविद्यालय बंद किए गए है। कोविड वैक्सनीनेशन के लिए स्कूलों एवं काॅलेजों का अधिग्रहण भी किया जा सकता है। यहाॅ पर पर्याप्त जगह मिलने से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड भाड को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग मेन्टेंन करने के लिए एनसीसी, एनएसएस व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को जनपद में आॅक्सीजन की उपलब्धता के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कोविड के बढते मामलों को देखते हुए आॅक्सीजन सिलेण्डर स्टोर बनाया गया है। कर्णप्रयाग में भी आॅक्सीजन सिलेण्डरों का पूल बनाया गया है। जिले में 186 बी-टाईप तथा 117 डी-टाइप सिलेण्डर उपलब्ध है। औद्योगिक संस्थानों से भी 80 सिलेण्डर लिए गए है। खाली आॅक्सीजन सिलेण्डरों की तुरंत रीफिलिंग कराई जा रही है और आॅक्सीजन सिलेण्डरों की कोई कमी नही है।

प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन कार्यो की समीक्षा भी की। इस दौरान थराली विधायक द्वारा थराली-कुराड़ मोटर मार्ग पर ठेेकेदार द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमिता की शिकायत करने पर प्रभारी मंत्री ने जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड कन्ट्रोल रूम से गोलिम गांव की ग्राम प्रधान जयंती देवी से फोन पर बात कर गांव में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली और कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा की। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि कोविड कन्ट्रोल रूम से होम आइसोलेट किए गए मरीजों का हालचाल पूछा जा रहा है और ग्राम प्रधानों से नियमित फोन पर जानकारी ली जा रही है।

इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम अनिल कुमार चन्याल, सीएमओ डा0 एमएस खाती एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।