Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधान सभा की जनता को धोखा देने वाले नेता के मनसूबे...

बद्रीनाथ विधान सभा की जनता को धोखा देने वाले नेता के मनसूबे नही होंगे सफल: बुटोला

22
0

चमोली: गोपेश्वर में बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर के पार्टी के प्रत्याशी लखपत बुटोला एवम पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों, समस्त ब्लाक, नगर के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं के द्वारा विचार विमर्श कर उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत संगठन और एक मजबूत पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेगी। जनता के बीच जाकर जन हित के मुद्दों को सबके सामने रखेंगे, उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी भारी से भारी मतों से अपनी पार्टी के पक्ष में जीत हासिल करेंगे। साथ ही साथ जिन अवसरवादी लोगों ने बद्रीनाथ विधानसभा को बे वक्त चुनाव में धकेल है उन अवसरवादि ताकतों को भी सबक सिखाने का यह मौका है।

जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने अभी-अभी लोकसभा चुनाव में सीटों और मतों के प्रतिशत से अपने आप को पूरे देश में साबित करके विपक्षी के 400 पर के नारे की हवा निकाल दी है उसी तरह सेअवसरवादी और पार्टी को धोखा देने वाले लोगों को भी इस समय यह अनुभव करवाना है की जनता के साथ किया हुआ धोखा, उनकी महत्वाकांक्षाएं अब जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने कहा कि 21 जून को नामांकन करेंगे जिसके बाद हर गांव हर घर जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों के साथ इस उप चुनाव को अपने स्वार्थ निहित थोपने वाले भाजपा प्रत्याशी के मंसूबे को सफल नही होने देंगे।