Home उत्तराखंड आई टी एक्ट के तहत महाविद्यालय गोपश्वर की तीन लडकियों पर मुकदमा...

आई टी एक्ट के तहत महाविद्यालय गोपश्वर की तीन लडकियों पर मुकदमा दर्ज

7
0

चमोलीः श्रीदेव सुमन कैम्पर महाविद्यालय गोपेश्वर में अध्ययनरत तीन एक छात्रनेता व दो लडकियों के उपर थाना गोपेश्वर में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हो गया है पुलिस लडयिों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार महाविद्यालय गोपेश्वर में अध्यनरत क्षात्रा ने तीन लडकियों के खिलाप थाना गोपेश्वर में सोशियल मीडिया लडकी और एक यूट्यूबर फोटो एडिट कर अश्लीलता दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है शिकायत कर्ता ने कहा गंभीर आराप लगाते हुए बताया कि युवतियों द्वारा शोशियल मीडिया पर अश्लील पोस्ट की जा रही है। जिस पर पीडिता और पीडित युवक की ओर से थाना गोपेश्वर में तहरीर दी गइ।
थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि महाविद्यालय गोपेश्वर में पढने वाली एक युवती की आरे से कुछ लडकियों द्वारा उसके साथ एक युवक की फोटो को एडिक कर शोशियल प्ेट फॉर्म पर पोस्ट की जा रही है उसको सामाजिक और मानसिंक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिस पर पीडित ने थाना गोपेश्वर में लिखत शिकायत दी है तीनों लडकियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।