Home उत्तराखंड चमोली को कप्तान का इंतजार

चमोली को कप्तान का इंतजार

93
0

चमोली: उतराखण्ड का सीमांत ओर सबसे बड़े जनपदों में से एक जिला चमोली इन दिनों बिना कप्तान के चल रहा है। जी हां जनपद चमोली के कप्तान श्वेता चौबे को पौड़ी जनपद के एसएसपी बनाया गया और एसपी चमोली श्वेता चौबे ने चार्ज सौंपते हुए अपने नई तैनाती वाले जनपद पौड़ी में पदभार सम्भाल लिया।
लेकिन चमोली जनपद जहां पर 19 नवम्बर तक बद्रीनाथ यात्रा जारी है, इसके अलावा भी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कप्तान अहम भूमिका में।रहते है लेकिन जनपद चमोली को सरकार ने नया कप्तान नही दिया, स्थानीय लोग कप्तान को लेकर उत्सुकता है। देखने वाली बात ये है कि जनपद में नए कप्तानी की तैनाती कब तक होती है। और कब तक बिना कप्तान के जिला चलता है।
हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी जनपद में कप्तान मिलने में इतनी देरी हुई हो।

Previous articleभालू के आतंक से दहशत में लोग
Next articleसिरमौर की पांच विधानसभा सीटों पर समीकरण बदलेंगे धामी! पौंटा साहिब में ‘धामी’ का ‘पुल’ लगाएगा ऊर्जा मंत्री सुखराम की नैय्या पार