Home उत्तराखंड गांव की सुख समृद्धि के लिए पाडुली गांव ने किया पांडव नृत्य...

गांव की सुख समृद्धि के लिए पाडुली गांव ने किया पांडव नृत्य का आयोजन

85
0

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पांडुलि गांव में गांव की सुख समृद्धि के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार पिछले 8 वर्ष बाद आयोजन किया गया है और गांव में कभी भी किसी भी तरह की परेशानी इंसानों को हो या मवेशियों को लेकर उसके बाद गांव की इस तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है

और इसमें पूरे गांव के लोग सहयोग करते हैं और आसपास के लोग भी पांडवों के दर्शन के लिए गांव में पहुंचते हैं और गांव की बच्ची युवा महिलाएं सभी इस आयोजन को सफल बनाते हैं ग्रामीण बताते हैं कि यह देवभूमि है और पांडवों को लेकर कई कहानियां इस क्षेत्र को लेकर जुड़ी हुई है देवभूमि पांडवों को भगवान शिव के दर्शनों के लिए आने के साक्षी मिलते हैं 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम गांव की धनिया दूर-दूर से पहुंचे हैं