थराली: सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली, चेपड़ो, राडीबगड, कुनी -पार्था, सगवाड़ा तथा सोल क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल- चाल जाना और क्षेत्र के दूरस्थ कुनी- पार्था, लेटाल, सगवाड़ा, जूनीधार, कुराड़, चेपड़ो के आपदा प्रभावितों को लगभग 500 किट राहत सामग्री की मदद भी की,जो थराली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वितरित की।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की मदद करने में विफल रही हैं,आपदा के 24 दिनों बाद भी मोटरमार्ग बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य आवश्यकता की वस्तुओं की कमी के कारण क्षेत्र में भुखमरी की नौबत आ गई है, वहीं थराली को इस सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है, उन्होंने कहा कि थराली आपदा के मुद्दे को विधानसभा में भी रखेंगे, साथ ही उन्होंने राहत सामग्री बांटने में भी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया, उन्होंने कहा सरकार अपनी पार्टी के लोगों को राहत पहुंचा रही है, अन्य लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया हैं।
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा सरकार आपदा कि इस घड़ी में भी भेदभाव कर रही है, उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी जब देहरादून आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे तो इसमें भी यह भेदभाव किया गया कि प्रधानमंत्री जी से भी वही मिल सकता है जो भाजपा विचारधारा का व्यक्ति हैं, सरकार को जल्द से जल्द आपदा प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए और जो मोटर मार्ग बंद है उनको खोलने का प्रयास करना चाहिए।
थराली के पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने बताया कि भाजपा के लोगों ने आपदा में भी पक्षपात किया है विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी द्वारा जो 940000 के चेक दिए गए थे उसमें बीजेपी के लोगों को चेक दिया गया है और एक ही परिवार में चार-चार चेक दिए गए हैं, इसलिए वर्तमान में इस देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि अघोषित आपातकाल की स्थिति चल रही है, पहली बार ऐसा हुआ है और आज तक भी आपदा प्रभावितों की कोई उचित मदद नहीं की गई है सोल क्षेत्र की सड़क बंद है कुराड़-पार्था की सड़क बंद है सरकार को जल्द से जल्द इसके लिए प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत,कनिष्ठ प्रमुख राजेश चौहान,सन्दीप कुमार (पटवाल),विनोद चन्दोला, अब्बल सिंह गुसाई, महावीर बिष्ट, जितेन्द्र सिंह रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, कमलेश देवराड़ी, प्रमोद बिष्ट, देवेन्द्र परिहार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बागेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।