Home उत्तराखंड जिले में मनाया जाएगा फसल बीमा सप्ताह

जिले में मनाया जाएगा फसल बीमा सप्ताह

24
0

चमोली :प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत एक से सात दिसंबर तक जिले में फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करने हेतु गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुरान ने क्लेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह आदि उपस्थित थे। कृषि विभाग और एआईसी कपंनी के तत्वाधान में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषकों को फसल बीमा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और अधिक से अधिक कृषकों को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना से जुड़कर किसान को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसमी बारिश आदि कारणों से फसलों की क्षति होने पर बीमा लाभ मिलेगा।

Previous articleचारधाम यात्रा सिस्टम को सुदृढ करने को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक
Next articleखेल महाकुंभ में दशोली ओर नन्दानगर का रहा दबदबा