Home उत्तराखंड 06 माह से फरार चल रहे वारंटी को चमोली पुलिस ने किया...

06 माह से फरार चल रहे वारंटी को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

25095
0

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा मा0 न्यायालयों से जारी गिरफ्तारी वारंट की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। थाना नंदा नगर पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली से प्राप्त गैर जमानतीय वारंट वाद संख्या 121/23 धारा MV Act से संबंधित अभियुक्त *नरेश लाल पुत्र सतीश लाल निवासी ग्राम लांखी थाना नंदानगर जनपद चमोली उम्र 19 वर्ष* को मुखबिर की सूचना व सर्विलांस सेल की सहायता से थाना नंदा नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (NBW), 82 CRPC (उद्घोषणा) और 83 CRPC (कुर्की) हेतु आदेश जारी किया गया था। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।