Home उत्तराखंड आपदा में लापता लोगो के परिजनों की नम आंखे पूछ रही हैं...

आपदा में लापता लोगो के परिजनों की नम आंखे पूछ रही हैं कई सवाल

22
0
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित साइड तपोवन व रैणी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी  पूछताछ केन्द्र तपोवन में परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना देते हुए राहत कार्यो की जानकारी दी। कहा कि टनल में जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मलवे से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
रैणी क्षेत्र मे  4 एक्साबेटर, 1 डोजर मशीन मलवे मे शवों की तलाश कर रही है। रैणी मे लोकल लोगो एवं परिजनों से मिल रही जानकारी एवं पुरानी फोटो के आधार पर  कंपनी के आवास, आफिस, स्टोर और जहां पर भी सभावना लग रही है वहां पर मलवा हटाया जा रहा है। इसके अलावा तपोवन वैराज साइड मे कुछ लोग गिरते हुए देखे गए थे वहां पर भी एप्रोच बनाया जा रहा है जिससे यहां पर एक्साबेटर को उतार कर मलवे से लापता लोगो की तलाश की जा स