Home उत्तराखंड उत्तराखंड की अंडर 15 क्रिकेट टीम में चमोली कि अनुष्का ओर तन्वी...

उत्तराखंड की अंडर 15 क्रिकेट टीम में चमोली कि अनुष्का ओर तन्वी का हुवा चयन

432
0

चमोली जिल्ले के लिए हर्ष करने वाला पल, राज्य की अंडर15 टीम के लिए हुआ 2 बालिकाओं का चयन –
चमोली जनपद से 2 बालिकाओं का चयन उत्तराखंड की अंडर15 टीम के लिए हुआ है जो की विषमताओं से भरे जिले हेतु बहुत ही बड़ी उपलब्धि की बात है। ये पूरे जनपद के लिये बहुत ही गर्व करने वाला पल है चयनित बालिकाओं में से रॉयल क्रिकेट क्लब की अनुष्का राज़ , और NSCA गौचर से तन्वी चौकियाल का चयन हुआ है।इन बालिकाओं का 18 दिसंबर से देहरादून मैं कैम्प आयोजित होना है जिसके बाद उत्तराखंड टीम 22 दिसंबर को बंगलुरू के लिए रवाना होगी।

Nsca के संस्थापक एवम तन्वी के प्रशिक्षक पवन भंडारी ने बताया कि तन्वी करीब दो वर्ष से उनके पास प्रशिक्षण हासिल कर रही है।वह बहुत ही मेहनती और अनुशासित है।वहीं nandasain क्लब के संस्थापक सूरज रावत ने भी अनुष्का के चयन पर हर्ष जताया है।वहीं क्लब के हेड कोच पंकज कुमार और रविन्द्र कुमार ने हर्ष जताया है और कहा कि यह अनुष्का की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की वह आज उत्तराखंड अंडर 15 टीम में सेलेक्ट हुई हैं।

दोनों बालिकाओं के चयन पर उनके माता पिता ने खुशी जताई है।दोनों बालिकाओं के चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।इनके चयनित होने पर सचिव नरेंद्र शाह,विनोद नेगी,सुभाष कुमार,अशोक नेगी,प्रदीप भंडारी,प्रदीप बिष्ट,प्रवीण कठैत आदि ने खुशी जताई है।

Previous articleओपीएस बहाली को लेकर हुंकार रैली
Next articleशीत लहर, जमा गया पानी