Home उत्तराखंड विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की रखी मांग

विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की रखी मांग

20
0

चमोलीः दशोली ब्लाॅक के फस्वार्ण फाट में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक न होने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से की मुलाकात। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से पूरे क्षेत्र में बिजली से रोशन रहता है लेकिन फस्वार्ण फाट के लासी,मजोठी,हरमनी, रांगतोली, पोल, दुसातगांव, सेमडुगरा, नवा अंधेरे में रहकर खुद को ठग्गा महसूस करते हैं। लगातार इस परेशानी से जूझ रहे ग्रामीणों की नाराजगी है कि विगत 4दशक पहले बनी विद्युत लाइन का कभी भी ठीक से सुधारीकरण नहीं हुआ। जिससे छोटी- छोटी समस्या से भी क्षेत्र में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। विद्युत विभाग को इस बारे में पूर्व मंे भी जानकारी दी गई लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई जिसके उपरांत नाराज जनप्रतिनिध विभाग में आने को मजबूर हुए।


दशोली ब्लाॅक प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन कुंवर ने बताया कि क्षेत्र में दिनभर विद्युत आपूर्ति ठीक रहती है लेकिन अंधेरा होते ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से भी ग्रामीण कई तरह के सवाल खडे कर रहे है।

वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कैलाश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार क्षेत्र की लाइनों पर फिल्हाल के लिए लाॅपिंग और झूल रहे तारों को ठीकर करवाया जायेगा। वहीं स्थाई समाधान के लिए इसके लिए स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जायेगा।

ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान लासी, प्रधान मजोठी, हरमनी, खैनुरा,सेमडुगरा, दुसात गांव, रोपा, सैकोट आदि मौजूद रहे।