Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग बनाया कंट्रोल रूम

चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग बनाया कंट्रोल रूम

22
0

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा के लिए कपाट खुलने की तारीख भी तय हो चुकी है। केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे तो वही बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खुलने जिसको लेकर पर्यटन विभाग अपनी तैयारियों में जुट चुका है। पर्यटन विभाग ने राजधानी देहरादून के अंदर एक कंट्रोल रूम बनाया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1364 भी जारी किया गया है। जिस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपनिदेशक पूनम चाँद ने बताया की चार धाम यात्रा सबसे प्रसिद्ध यात्रा मानी जाती है।और पिछले दो साल कोरोना काल में बीत गए जिसके कारण पर्यटन विभाग ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की आर्थिकी कमजोर हुई है लेकिन इस बार हमें उम्मीद है की इस बार हमारी चारधाम यात्रा में आर्थिकी स्थिति सुधरेगी इसके साथ ही उन्होंने चारधाम
यात्रा में आने के लिए जनता से अपील भी की