Home उत्तराखंड शीतकाल के लिए चारधामो के कपाट बंद होने की तिथियों की...

शीतकाल के लिए चारधामो के कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा

33
0

गोपेश्वर: विजयादशमी के पर्व पर रविवार को चारधाम कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा पंचांग की गणना के बाद घोषित कर दी गई है। केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर 16 नवम्बर को प्रातः 8ः30 बजे, बदरीनाथ के 19 नवम्बर सांय 3 बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे। यमनोत्री के के कपाट 16 नवम्बर, गंगोत्री के 15 नवम्बर को शीतकाल के लिए कपाट बंद किये जायेंगे।


जानकारी देते हुए देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को विजयादशमी के पर्व पर हर वर्ष पंचांग गणना के बाद चारधाम कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा की जाती है। केदारनाथ व बदरीनाथ में रावल व धर्माधिकारी की मौजूदगी में पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा की गई।