Home उत्तराखंड गोपेश्वर नगर होते हुए संचालित हो चारधाम यात्रा, व्यापार संघ ने जिलाधिकारी...

गोपेश्वर नगर होते हुए संचालित हो चारधाम यात्रा, व्यापार संघ ने जिलाधिकारी के सामने रखी मांग

114
0

Chamoli: चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को धार्मिक नगर गोपेश्वर के बीचों बीच मार्ग से भेजे जाने की मांग को लेकर व्यापार संघ गोपेश्वर ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से मुलाकात की। व्यापार संघ अध्य्क्ष विनोद जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में चार धाम यात्रा पर लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर सुना पड़ा हुआ है क्योंकि केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए, पुलिस की ओर से शहर के बाहरी बाहर बद्रीनाथ के लिए भेजा जा रहा है, जबकि श्रद्धालु गोपीनाथ मंदिर और गोपेश्वर जैसे सुंदर नगर के दीदार करना चाहते हैं ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि साधन पर आने वाले श्रद्धालुओं को गोपेश्वर नगर की सुंदरता का दीदार करने और धार्मिक पक्ष देखा जाए तो गोपीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गोपेश्वर नगर से भेजा जाना चाहिए ताकि लोगों को गोपेश्वर नगर के बारे में और यहां की धार्मिक आस्था के बारे में भी जानकारी मिल सके अगर प्रशासन चार धाम यात्राओं को गोपेश्वर नगर के बीचों बीच भेजता है तो इसके लिए समस्त व्यापार संघ और नगरवासी यातायात व्यवस्था बनाने और चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के आदित्य सत्कार में हर संभव प्रयास करेंगे
वही जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने कहा कि मामले में 2 से 3 दिन ट्रायल पर यातायात रुट में परिवर्तन किया जाएगा अगर यातायात ओर चारधाम यात्रा प्रभावित नही होती है तो व्यापारियों के प्रस्ताव अनुसार वाहन संचालित किए जाएंगे लेकिन यदि शहर के बीच से यात्रा भेजने पर जाम के साथ अन्य समस्याये हुई तो व्यवस्था को वर्तमान के अनुसार चलाया जाएगा
इस दौरान अनूप रावत, पीयूष विश्नोई, सुनील पुंडीर, रवि झींकवान, हिमांशु, सतीश पुरोहित आदि मौजूद रहे।