Home उत्तराखंड बुरे काम से मुँह मोडो, ये नशा छोड़ो, ये नशा छोड़ो

बुरे काम से मुँह मोडो, ये नशा छोड़ो, ये नशा छोड़ो

50
0

जागरूकता पखवाड़ा मनाते हुए मादक पदार्थों /ड्रग्स का सेवन ना किये जाने, इनके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध मे जनपद में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किए जाने हेतु जारी निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों,कार्यस्थलों व बाजारों में जाकर लोगों को मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध व्यापार तथा उसके व्यापार तथा उसके दुष्परिणामों एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार से बताते हुए में जागरुक किया गया। जिसमें सभी ने अपने विचार रखे तथा जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान की प्रशंसा की गई।
◆ पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार के नेतृत्व मे गौचर में स्थानीय जनता ने नशा मुक्त समाज की लेकर नशा मुक्त रैली निकाली। इस दौरान आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चस्पा किए गए। लोगों को रैली के माध्यम से जानकारी दी कि नशा एक बुराई है। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे , तभी यह मुहिम सार्थक होगी। इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। उक्त रैली में 60-70 से अधिक जनता के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश गुसांई, SSI देवेंद्र पन्त, चौकी प्रभारी गौचर नवीन चौहान आदि मौजूद रहे।
◆ थाना गैरसैंण द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल केंद्र धुनार घाट की छात्राओं को “ नशे से जागरुकता पखवाड़ा ” के अन्तर्गत नशे के दुष्परिणामों के संबंध में अवगत करा कर नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागरुक किया गया।
◆ कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ तथा देव भूमि पब्लिक स्कूल जोशीमठ के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों को नशा मुक्त रहने के साथ-साथ नशे से बचने हेतु जानकारी दी गई जिसमें केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के संबंधित पोस्टर बैनर आदि बनाकर उक्त अभियान में पुलिस का सहयोग किया गया