Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज, मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश से पहला जत्था किया...

हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज, मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश से पहला जत्था किया रवाना

26
0

विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट दिनांक 20 मई को खुल रहे हैं इसलिए आज दिनांक 17 मई को हेमकुण्ट साहिब यात्रा का आगाज गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश से हो गया है। प्रातःकाल से ही गुरूद्वारा परिसर में श्रृद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। यात्रा शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के राज्यपाल ले0 जनरल (रिटा०) सरदार गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , हरिद्वार लोक सभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा पंज प्यारों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् पंज प्यारों की अगुवाई में बैंड बाजों की धुनों व “जो बोले सो निहाल के जयकारों के बीच माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने हेमकुण्ट साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को रवाना किया। गुरुद्वारा परिसर व दरबार हॉल में की गई सजावट भी आकर्षण का केन्द्र रही। प्रातः 11.00 बजे ऋषिकेश गुरूद्वारा परिसर में महामहिम राज्यपाल जी, माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य मंत्रीगणों का आगमन शुरू हुआ। गुरूद्वारा परिसर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री जी तथा अन्य सभी मंत्रीगणों पर पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया। सभ राजनीतिक व धार्मिक हस्तियों ने गुरू दरबार में नतमस्तक होकर गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर निगम ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं जी ने भी दरबार में मत्था टेककर गुरू महाराज जी के सम्मुख अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी कीर्तनीय रागी जत्थे एवं गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने दरबार हॉल में उपस्थित सभी संगतों व हस्तियों को गुरबाणी कीर्तन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री जी ने संगतों को संबोधित करते हुए सिख धर्म एवं श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निर्विघ्न यात्रा की कामना करते हुए गुरू दरबार में अरदास की माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि चार धाम यात्रा एवं श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के लिए सरकार द्वारा यात्रियों की सुख-सुविधाओं हेतु सभी प्रबंधन कर लिए हैं। गुरूद्वारा ऋषिकेश से प्रस्थान करने से पूर्व लंगर हॉल में बैठकर लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।

इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में स्थानीय व्यक्तियों के साथ धार्मिक व अन्य राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं जिनमें कि स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ, महंत बलबीर, गुरूद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष गोबिंद सिंह, दीप शर्मा, जयेन्द्र रमोला, एस. एस. बेदी, मदनमोहन शर्मा, उषा रावत, राजकुमार अग्रवाल, विनय उनियाल, विनोद अग्रवाल, बूटा सिंह, विक्की सेठी के अतिरिक्त रौताश सिंह प्रधान गुरूद्वारा शाहपुर शीतला खेड़ा, गुरदीप सिंह प्रधान गुरूद्वारा डोईवाला, निर्मल सिंह प्रधान गुरूद्वारा डालूवाला, ओंकार प्रधान गुरूद्वारा नून्नावाला, प्रदीप सिंह प्रधान गुरूद्वारा लालतप्पड़ आदि उपस्थित थे।